ताज़ा खबरनेपाल

बसपा नेता बलविंदर कुमार का आरोप, कहा- AAP के MLA के दबाव में पुलिस ने कर दी सैंकड़ों फर्जी FIR

जालंधर, 02 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर में बसपा नेता ब्लविंदर कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस और AAP के MLA पर कई बड़े आरोप लगाए है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मीडिया के ध्यान में लाना चाहते हैं कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा पुलिस के माध्यम से गांव धालीवाल कादियां में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गांव धालीवाल कादियां के गुरु रविदास गुरु घर के प्रमुख हैं, लेकिन संतधारी गुट के लोगों ने गांव समुदाय की सहमति के बिना उन्हें जबरदस्ती हटाने की कोशिश की।

9 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इसको लेकर वहां झगड़ा हो गया था और उस दौरान गांव के मौजूदा सरपंच को चोंटे लगी थी लेकिन थाना लांबड़ा पुलिस ने पहले एकतरफा कार्रवाई करते हुए गांव के सरपंच, जो लगातार दूसरी बार सरपंच बने हैं और पहले पंचायत सदस्य थे, उनके अलावा गुरु घर के प्रधान धर्मपाल और अन्य अज्ञात लोगों सहित 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर नंबर 38/25 धारा 303 (2), 351 (2), 190 बीएनएस के तहत झूठा चोरी का मामला दर्ज किया गया।

सत्ताधारी पार्टी के प्रभाव में आकर धारा लगाई

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान जब हम देहाती को मिले तो पुलिस ने जांच कर चोरी की धारा 303 को हटा दिया लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रभाव में आकर लाबड़ा थानेदार बलबीर सिंह, डीएसपी करतारपुर विजय कुंवर ने दोबारा वह धारा लगा दी और इस मामले में नामजद एंजल नामक युवक को अवैध रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो अभी भी जेल में है।

उसको जेल भेजने के बाद जिला ग्रामीण पुलिस गांव के सरपंच व गुरुद्वारा के प्रधान धर्मपाल को लगातार परेशान कर रही है कि वे अपने पद छोड़ दें, अन्यथा उन्हें भी इसी तरह जेल भेजा जाएगा। इस तरह पुलिस लगातार धमका रही है।

 

उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने 22 मई को धर्मपाल के घर पर भी हमला किया था और इस संबंध में 23 मई को धर्मपाल की पत्नी बलजीत कौर ने लांबड़ा थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इस मामले में लांबड़ा थाना प्रमुख बलबीर सिंह पर लगातार एकतरफा दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए हम मीडिया के माध्यम से डीसीपी पंजाब के ध्यान में यह बात लाना चाहते हैं ताकि इस मामले में न्याय किया जाए।

वह पूरी तरह से निर्दोष

इस अवसर पर गुरु घर के प्रधान धर्मपाल, सरपंच व अन्यों ने कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने जरा भी देरी नहीं की, फिर भी यदि सरकार और प्रशासन उन्हें चोरी के आरोप में जबरन जेल भेजना चाहे तो वे उसके लिए भी तैयार हैं। लेकिन वे निर्दोष हैं।

इस अवसर पर बसपा नेता एडवोकेट ब्लविंदर कुमार, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन जसवंत सिंह, बसपा नेता गुरमेल चुम्बर, कमल बादशाहपुर व अन्य साथी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button