सरकार ने 11 IAS अफसरों के किए तबादले

लखनऊ, 07 जनवरी (ब्यूरो) : सरकार ने अभी अभी 11 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर किए गए अफसरों में तीन मंडलों के कमिश्नर भी शामिल हैं। गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से हटाया गया है। कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव बनाया गया है।
आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।
उद्योग विभाग के निदेशक विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से हटाया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को नियोजन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
आईएएस अमित गुप्ता 2000 बैच के हैं। ग्वालियर निवासी अमित गुप्ता ने अब पब्लिक अफेयर में मास्टर भी कर चुके हैं। बतौर आईएएस वे सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में मेरठ से कार्य शुरू किया, इसके बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट आगरा रहे।