
जालंधर, 21 जुलाई (अमनदीप सिंह) : जालंधर में जो सपा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा राजनीति शह पर जोर शोर से चल रहा है उसके खिलाफ शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर ने सीपी साहब को दिया मांग पत्र जिसमें विशेष तौर पर पंजाब सचिव श्री आशीष अरोड़ा जिला प्रभारी राजू ठाकुर युवा प्रधान जितेंद्र सहदेव जालंधर प्रमुख जिला उप प्रमुख जालंधर सुरेंद्र रावत और क्रांति दल हिंद के नेता कुणाल कोहली पहुंचे जिसमें मांग रखी कि जो गरीब परिवार की लड़कियां ना चाहते हुए भी इस दलदल में फंस गई है उन्हें इस गंदगी से बाहर निकाला जाए और जिनकी शहपर यह काम हो रहे हैं उनके आकाओं को पकड़ा जाए ताकि शहर में चल रही इस गंदगी को जड़ से साफ किया जाए और जो लड़कियां इस दलदल से निकलती हैं कृपा करके उनके कामकाज का भी इंतजाम किया जाए ताकि वह दोबारा किसी और दलदल में ना फस सके।