
जालंधर 17 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : सत्गुरु रविदास महाराज जी के 648वें प्रकाश उत्सव पर सत्गुरु रविदास धर्मशाला वडाला से शोभा यात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा वडाला चौक, सत्गुरु रविदास चौक,आंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, कंपनी बाग से होते हुए धर्मशाला वडाला में संपन्न हुई। शोभायात्रा का संगत ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस शोभायात्रा में पिरथीपाल कैले पूर्व पंच, सरपंच वडाला ने सत्गुरु रविदास महाराज जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी सदस्यों ने पिरथीपाल कैले को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
पिरथीपाल कैले और प्रधान जसवीर बिट्टू ने सत्गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर सारी संगत को बधाई दी। पिरथीपाल कैले ने कहा कि हमें सत्गुरु रविदास महाराज जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाना चाहिए। पिरथीपाल कैले ने कहा कि सत्गुरु रविदास महाराज ने समाज में जात-पात और भेदभाव जैसी कुरीतियों को खत्म करने और समाज में समानता लाने पर जोर दिया। पिरथीपाल ने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी की पवित्र बाणी को हमें अपने जीवन में उतारने की जरुरत है। इस मौके पर जसवीर बिट्टू, भाई मंजीत सिंह, जीवन कुमार, लखबीर चंद, पंच अश्वनी कुमार,राम प्रकाश, संदीप लाखा,पंच अश्वनी कुमार,पंच वरिंदर कुमार,राम किशन, बंटी,परमजीत पम्मा,रमन चोपड़ा, मदन लाल, मनजीत सिंह, जोगिंदर पाल समेत बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।