
अमृतसर, 20 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : अजनाला शहर के वार्ड नंबर 15 से पार्षद ने आप पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आप पार्टी के पार्षद नंद लाल अपने समर्थकों के साथ हलका अजनाला के पूर्व विधायक तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश और जिला अमृतसर देहाती प्रधान बोनी अमरपाल सिंह अजनाला की अगुवाई में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर आयोजित विशेष समारोह में वरिष्ठ नेता बोनी अमरपाल सिंह अजनाला ने पार्षद नंद लाल और उनके समर्थकों को सिरौपा भेंट कर सम्मानित किया।