
जालंधर 5 अप्रैल (सुमित खैड़ा) : श्री गोपीनाथ गौडीय मठ के वर्तमान आचार्य श्रील भक्ति बिबुध बोधायन गोस्वामी महाराज जी जालंधर श्री सिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तलाब मंदिर में पधारे । वे श्री ब्रह्म माध्व गौडीय सारस्वत संप्रदाय से जुड़े हुए है। आज से 536 वर्ष पूर्व भगवान श्री नंद नंदन कृष्ण ने भी श्री चैतन्य महाप्रभु रूप में आकर इसी संप्रदाय को स्वीकार करके कलियुग धर्म हरिनाम संकीर्तन को प्रचलित किया। श्रील भक्ति बिबुध बोधायन गोस्वामी महाराज भी सारे विश्व में हरिनाम संकीर्तन का प्रचार कर रहे हैं।