अकाली नेता रणजीत सिंह गिल के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके आवास पर विजिलेंस का छापा

चंडीगढ़ 02 अगस्त (ब्यूरो) : ताजा मामला पंजाब के रियल एस्टेट कंपनी गिल्को वैली के मालिक और पूर्व अकाली नेता रणजीत सिंह गिल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने के महज 24 घंटे बाद ही विजिलेंस टीम ने चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर छापा मारा। रणजीत सिंह गिल ने कुछ दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दिया था और कल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। गिल दो बार खरड़ विधानसभा सीट से अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि उनके अकाली दल छोड़ने के तुरंत बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन गिल ने भाजपा में शामिल होकर सभी अटकलों को विराम दे दिया। वहीं, भाजपा जॉइन करने के अगले ही दिन विजिलेंस टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई राजनीतिक हलचल का कारण बन गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस मामले से जुड़ी है।