
जालंधर 08 मई (कबीर सौंधी) : आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने मुहल्ला गोबिंदगढ़ में चल रहे नई सिवरेज पाइप लाइन बिछाने के काम का निरीक्षण किया । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पिछले काफी दिनों से मुहल्ला वासियों के और से सिवरेज की ब्लॉकेज को लेकर कंप्लेंट मिल रही थी।
जिस को ध्यान में रखते हुए इलाके में नए सिवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करवाया गया। जिस के तहत आज अपनी टीम के साथ काम का निरीक्षण किया ओर ठेकेदार को बढ़िया मैटीरियल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए ओर काम को जल्द पुरा करने के निर्देश दिए। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कई इलाकों में सिवरेज सिस्टम पुराना हो गया है। जिस वजह से ब्लॉकेज की समस्या आ रही है । जल्द सभी पुरानी पाइप लाइन बदली जायेगी। इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा , राकेश जाजुसा , शिवम मदान सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।