ताज़ा खबरपंजाब

विधायक बावा हैनरी की अगुवाई में युवा नेता मुकेश कुमार लक्की साथियों सहित हुए कांग्रेस में शामिल

जालंधर, 29 अप्रैल (कबीर सौंधी) : हल्का उत्तरी विधानसभा में जब वार्ड न 68 के युवा नेता मुकेश कुमार लक्की अपने साथियों सहित उत्तरी हलके के विधायक व आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य बावा हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए लक्की ने कहा की जिस तरह से नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने टिकट को लेकर धांधली की है। उससे पंजाब की जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी से उठ गया है। उन्होंने बताया की वह पिछले 13 वर्षों में आप के प्रति पूरी वफादारी से सेवा की और जब 2024 के नगर निगम चुनाव नजदीक आए तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू दिया और चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने पैराशूट उम्मीदवार घोषित कर सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल चकनाचूर किया था और वह बतौर आजाद उम्मीदवार खड़े होने के मजबूर हो गए थे। इसलिए उन्होंने अब आप को अलविदा कह दिया है। लक्की ने कहा की लगातार दूसरी बार बने उत्तरी हल्के के विधायक बावा हैनरी जिस प्रकार जनता की सेवा करने में लगे हुए है उनकी कार्यशैली देखकर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है।

हैनरी ने शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा की कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है यहाँ किसी भी धर्म, जात-पात आदि की आड़ में राजनीति नहीं की जाती। उन्होंने कहा आप सरकार दिन प्रतिदिन अपना जनाधार युवाओं के बीच से खो रही है और कांग्रेस ही युवाओं के हितों को सुरक्षित रख सकती है। हैनरी ने कांग्रेस में शामिल युवाओं को आश्वासन दिया की पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा और कहा की कांग्रेस युवाओं की भूमिकाओं को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस मोके पर पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, पार्षद विकास तलवाड़, सीनियर कांग्रेसी नेता सतीश धीर, रत्नेश सैनी, अनिल कुमार नीटा, बोबी सोंधी, मोनू, कांग्रेस में शामिल हुए निशा भगत, रमेश कुमार, दीपक भगत, विजय कुमार बंटी, अजय कुमार, संदीप भगत, सोहा सिंह, सुदेश कुमारी, पूनम कांता, रमेश कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button