ताज़ा खबरपंजाब

कम्यूनिटी कॉलेज कोर्स के साथ स्किल्स को बेहतर कर रहा HMV

जालंधर, 09 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : विद्यार्थियों में ज्ञान व स्किल्स को और बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा व रोजगार की दूरी कम करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय में एक वर्षीय स्किल आधारित डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं। यह कोर्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा यूजीसी की कम्यूनिटी कॉलेज स्कीम के अन्तर्गत चलाए जा रहे हैं। एचएमवी में सफलतापूर्वक 2014 से कम्यूनिटी कालेज चलाया जा रहा है।

इस स्कीम के अन्तर्गत करवाए जा रहे. कोसों में डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मीडिया, डिप्लोमा इन नैनी एंड एल्डरली हैल्थ केयर, डिप्लोमा इन आर्गेनिक फार्मिंग, डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड हास्पेटिलिटी, डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन स्किल्स, डिप्लोमा इन एप्लाइड म्यूजिक एंड डांस, डिप्लोमा इन केटरिंग मैनेजमेंट तथा एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग शामिल है। इन कोर्सेस का उद्देस्य महिलाओं को सशक्त बनाकर इंडस्ट्री में जॉब के काबिल बनाना है।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इनका सिलेबस इंडस्ट्री की मांग के अनुसार डिज़ाइन किया गया है तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। डॉ. सरीन ने कहा कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी भी प्रकार की तकनीकी, प्रोफेशनल या वोकेशनल ट्रेनिंग नहीं मिल पाती। कम्यूनिटी कालेज कोर्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर अधिक जोर दिया जाता है। छात्राओं को इंडस्ट्रियल दौरे भी करवाए जाते हैं तथा ट्रेनिंग पर भी भेजा जाता है।

छात्राओं का आंकलन सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा किया जाता है। प्राचार्या डॉ. सरीन ने बताया कि +2 पास किसी भी आयु वर्ग की महिला/छात्रा इस कोर्स में दाखिला ले सकती है। कम्यूनिटी कालेज की फीस भी मात्र 1000 रुपए प्रति माह है। डिप्लोमा पूरा होने के बाद बी. वॉक द्वितीय वर्ष में दाखिला लेकर ग्रेजुएशन भी की जा सकती है। कम्यूनिटी कालेज कोर्स में एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। पिछले सालों के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि कम्यूनिटी कालेज कोसों में दाखिला लेना उनके लिए बहुत सही निर्णय था। पिछले वर्षों के अधिकतर विद्यार्थी प्लेसमेंट भी प्राप्त कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button