
कथित ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में विजिलैंस ब्यूरो लुधियाना गिरफतार किए गए पूर्व कांग्रेस मंत्री एवं पंजाब कांग्रेस के एक्टिंग प्रधान भारत भूषण आशु को माननीय अदालत ने 27 अगस्त तक के लिए विजिलैंस की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आज विजिलैंस द्वारा सीजेएम सुमित मक्कड़ की अदालत में पेश किया गया। जिला अटार्नी पुनीत जगगी ने बताया कि अब विजिलैंस आशू को पुन: 27 अगस्त को माननीय कोर्ट में पेश करेगी। उधर, अदालत में आज भ्विजिलैंस के वकील द्वारा जमकर बहस करते हुए कहा गया कि उपरोक्त घोटाले में पूर्व मंत्री से पुलिस हिरासत में पूछताछ करनी अति आवश्यक है। वहीं आशु के वकीलों ने कहा कि आशु को सियासी बदले के तहत गिरफतार किया गया है। जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।