
जालंधर, 12 मई (कबीर सौंधी) : रेलवे यात्री सेवा समिति (RPSC) के चेयरमैन श्री रमेश चंद्र रतन जी का जालंधर सर्किट हाउस में पहुंचने पर स्वागत करते हुए भाजपा पंजाब जनरल सेक्रेटरी राजेश बाघा और मनोरंजन कालिया पूर्व मंत्री पंजाब सरकार, जिला जालंधर भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्म ,अजय कुमार वर्मा ,राकेश कपूर, स. डिम्पी लुबाना और उनके साथ अन्य कार्यकर्ता हाजिर थे।