चंडीगढ़ताज़ा खबर

मोहाली बिल्डिंग हादसे में मिला एक और शव, अब तक 2 की मौत, आर्मी और NDRF मलबा हटाने में जुटी

मोहाली, 22 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब के मोहाली में शनिवार (21 दिसंबर) की शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। मोहाली के सोहाना इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक महिला है जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पास स्थित दूसरी बिल्डिंग की बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे इस बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह भरभराकर गिर गई। गिरने वाली बिल्डिंग में जिम चल रहा था और घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और एनडीआरएफ की टीमों के साथ भारतीय सेना के जवान भी जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में मोहाली बिल्डिंग के मालिकों परविंदर सिंह और गगन दीप सिंह के खिलाफ बीनएस की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सीएम ने जताया दुख

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात है। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button