ताज़ा खबरपंजाब

होशियारपुर में दोस्त के साथ मिलकर भाई ने अपनी सगी बहन के सीने में दागी थी 9 गोली, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

होशियारपुर (जसवीर सिंह पुरेवाल) : पंजाब के जिला होशियारपुर से बड़ी खबर आ रही है, यहां होशियारपुर पुलिस को हत्या का मामला सुलझाने जाने में बड़ी कामयाबी मिली है I होशियारपुर में गत दिनो पहले स्कॉर्पियो सवार अज्ञात युवकों द्वारा लड़की को गोलियाँ मारकर अँधे कतल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। SSP नवजोत सिंह माहल ने गठित की टीम में SP हैड क्वार्टर रविंदर पाल सिंह संधू की अगुवाई में बनाई टीम ने मात्र 15 दिनों में लड़की के क़ातिलों को गिरफ़्तार कर लिया है।हत्या करने वाले कोई ओर नहीं बल्कि लड़की के भाई के साथ उसका दोस्त निकला। गाँव सीकरी के पास मनप्रीत कौर को कुछ अज्ञात युवकों ने लड़की को कार मे ले जाकर उसके 09 गोलियाँ मारी थी जो लड़के बाद में फ़रार हो गए। जो पुलिस ने जाँच में पाया कि लडकी को जिस कार में युवकों ने ले जाकर कतल किया वो मरने वाली लड़की के भाई का दोस्त था। न्यूज़ 24 पंंजाब से बात करते हुए SSP माहल ने बताया कि जिस पर पुलिस ने इक़बाल सिंह निवासी मोगा व उसके दोस्त हरपरीत को क़ाबू किया। जिन्होंने लड़की के कतल की बात क़बूली।हरपरीत सिंह मनप्रीत कौर का भाई था जो मनप्रीत कौर की पति से विवाद के कारण हरपरीत को ये लगता था उसकी बहन पति से विवाद के बाद उसकी प्रापटी में हिस्सेदारी ना बने। पुलिस ने हत्या में प्रयोग रिवाल्वर और गाड़ी बरामद कर मामला दर्ज कर दिया है। पूछताछ जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button