जम्मू-कश्मीरताज़ा खबरधार्मिक

महबूबा मुफ्ती की शिव मंदिर में पूजा अर्चना, भड़के उलेमा

श्रीनगर, 16 मार्च (ब्यूरो) : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर जल चढ़ाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद देवबंद के उलेमा उनपर भड़क गए और इसे इस्लाम के खिलाफ बता दिया है।

 

देवबंद के उलेमा असम कासमी ने तल्ख शब्दों में कहा कि ‘मुफ्ती ने जो कुछ भी किया है वो मजहब के खिलाफ है,उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।’ जहां उलेमाओं का ये रिएक्शन है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मुफ्ती की इस पूजा को ‘नौटंकी’ करार दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि ‘मुफ्ती की ओर से जो पूजा की गई है वो सिर्फ नौटंकी है, जब वो सरकार में थीं तो उन्होंने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था और आज वो मंदिर में पूजा कर रही हैं, ये केवल उनकी ओर किया जा रहा है एक नाटक मात्र है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button