
जालंधर, 10 जून (हरजिंदर सिंह) : मन्दिर कमेटी जठेरे मडार ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड की ओर से सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन बड़े श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। यह भंडारा दिनांक 15 जून 2025 (रविवार) को कोटली मुगलां, तहसील व जिला पठानकोट में संपन्न होगा।
इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुजनों से निवेदन है कि वे परिवार सहित पधारकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारे, सौहार्द्र एवं धार्मिक भावनाओं को सुदृढ़ करना है।
आयोजकों द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित बैठने, प्रसाद व जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई है। सभी भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि
1. कुलदेवी महामाई का स्नान और सिंगार सुबह 5:00 बजे,
2.झंडा चढ़ाने की रसम सुबह 7:00 बजे
3. हवन यज्ञ सुबह 7:30 बजे शुरू होगा
सभी भाई बहनों को सूचित किया जाता है की समय पर आकर हवन में पहुंचकर आहुतियां डालें इसके पश्चात महामाई का भजन कीर्तन चलता रहेगा उसके पश्चात महामाई का अटूट भंडारा चलता रहेगा , सभी लोग अपने परिवार के साथ आए और कुलदेवी महामाई आशीर्वाद प्राप्त करें,इस मौके कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (पिंकी), महासचिव शकुलदीप शर्मा, वॉइस अध्यक्ष पवन शर्मा, कोसा अध्यक्ष राजकुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, गांधी, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, परसोत्तम शर्मा, जीवन शर्मा, सुमेश शर्मा,दीपक शर्मा, अश्विनी शर्मा, गोरखनाथ शर्मा।