ताज़ा खबरपंजाब

मंत्री रवजोत सिंह की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताई सच्चाई

जालंधर 8 जून (हरजिंदर सिंह) : पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह की बीते दिन आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की गई थी। इस मामले को लेक कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने जालंधर महानगर के सर्कट हाउस में प्रैस कांफ्रेंस कर उन्होंने विपक्ष के नेता का नाम लिए बिना जमकर निशाने साधे। इस दौरान उन्होंने वायरल तस्वीरों को लेकर अहम खुलासे करते हुए कहा कि वह तस्वीरें एआई के तरीके से बनाई है। वह इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष पर भड़के और कहा कि किसी महिला को ऐसे दिखाना निंदनीय है। इस तस्वीरों के वायरल होने से महिलाओं को काफी ठेस पहुंची। कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि उनका प्रैस कांफ्रेंस में आने का मन नहीं था। उन्होंने कहा कि घटिया राजनीति करने के लिए ऐसी तस्वीरें वायरल करना शर्मसार है। विपक्ष के नेता काम की बाते करें, मुद्दों की बाते करें तो समझ आता। लेकिन अब वह लोगों के बेड तक पहुंच रहे है।

उन्होंने नेता का नाम लिए बिना कहा कि गुरु रामदास की धरती पर रहकर ऐसे किसी महिला को बदनाम कर रहे है क्या यह सही है। यह काफी दुखदाई मुद्दा है, जिसको लेकर सभी के मन को काफी ठेस पहुंची है। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि उक्त नेता पहले भी मंत्रियों और नेताओं को इसी तरह टारगेट करते आए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज की तारीख नोट कर लें और आज के बाद कैबिनेट मंत्री ने उन पर फूलस्टॉप लगा दिया है।

यह नेता सिर्फ अपना नाम चमकाने के खातिर इस काम में चल पड़े है। किसी की फैमिली को टारगेट करने में शुरू हो गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी पूर्व पत्नी की फोटो को एडिट करके इस तरह वायरल करना काफी शर्मसार है। इस मामले में उस महिला का क्या कसूर है, अगर लड़ाई लड़ने है तो वह नेता उनके साथ लड़ाई लड़े। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह उनके साथ संपर्क करके बात करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मामले का फैसला वह भगवान की कचहरी और लोगों के ऊपर छोड़ रहे है। ऐसे में वहीं उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने इस मामले को लेकर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि इस मालमे में जांच की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह 8 से 10 साल पुराना मामला है। बता दें कि इस मामले को लेकर सबसे पहले अशोक नामक व्यक्ति ने तस्वीरें वायरल की थी। जिसके बाद बिक्रम मजीठिया की ओर से तस्वीरें वायरल की गई। वहीं इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अशोक होशियारपुर में 2016 में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी का हिस्सा थे। तस्वीरें वायरल करने को लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button