ताज़ा खबरपंजाब

भारत विकास परिषद की महालक्ष्मी महिला शाखा एवं महालक्ष्मी मंदिर कमेटी के संयुक्त सहयोग से दिव्यांग सहायता शिविर मंदिर प्रांगण में सफलतापूर्वक सम्पन

जालंधर, 12 सितंबर (कबीर सौंधी) : भारत विकास परिषद की महालक्ष्मी महिला शाखा एवं महालक्ष्मी मंदिर कमेटी के संयुक्त सहयोग से दिव्यांग सहायता शिविर मंदिर प्रांगण में सफलतापूर्वक सम्पन। जिसमें 50 के लगभग दिव्यांग लाभार्थियों को विभिन्न तरह के साधन मुहैया करवाए गए। जिसमें मुख्य तौर पर 25 लाभार्थियों को ऊंचा सुनने वाली मशीन चलने में असमर्थ 5 दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं किसी कारण दुर्घटना में अपंग हो चुके दिव्यांग भाइयों के लिए तीन ट्राईसाईकिल 2 वाकर तथा जन्मजात अपंगता या दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर नीचे एवं ऊपर के 15 कृत्रिम अंग लाभार्थियों को आज मंदिर प्रांगण में एक समारोह में दिए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्री रमन दत्त ने अपने संबोधन में सभी दिव्यांग व्यक्तियों को यह आश्वासन दिया कि मुसीबत की इस घड़ी में भारत विकास परिषद एवं मंदिर कमेटी तथा निजी रूप से वह हर समय इन भाइयों एवं बहनों के सहायता के लिए यथासंभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने सभी को अपने मन की शक्ति को अच्छे विचारों से सक्षम बनने का आह्वान किया। महालक्ष्मी महिला शाखा की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट लुधियाना का धन्यवाद करते हुए। यह विश्वास दिलवाया कि उनकी शाखा आगे भी ऐसे पुनीत कार्य करती रहेगी।

इस कार्यक्रम में लुधियाना के विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद तिवारी एवं उनकी टीम ने आए हुए। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग फिट किए तथा किसी भी मुश्किल के लिए लुधियाना का विकलांग केंद्र भविष्य में भी यह कार्य करता रहेगा। मंच का संचालन जिला अध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा किया गया एवं परिषद के पदाधिकारी हर्षवर्धन शर्मा इंजीनियर राजिंदर ऋषि ,जीसी भाटिया ने भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
भारत विकास परिषद पंजाब के संगठन मंत्री राज कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशेष रुप से जालंधर के दानी परिवार जिन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुए आज के इस पूरे दिव्यांग सहायता शिविर का पूरा खर्चा भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट लुधियाना को दिया उनका माता की चुनरी के साथ अभिवादन किया तथा परिषद की ओर से धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जालंधर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को इसकी सहायता की जरूरत हो तो वह भारत विकास परिषद के साथ संपर्क कर सकता है जहां उसकी पूरी मदद की जाएगी उन्होंने ।जिला प्रशासन से भी अपील की कि केंद्र एवं राज्यों की ।सरकारों द्वारा घोषित स्कीमों का लाभार्थियों को सहायता प्राप्त नहीं होती विशेष रुप से केंद्र द्वारा रेलवे की मुफ्त सफर करने के लिए ऐसे दिव्यांगों को रेलवे के पास मोहिया करवाएजाए तथा राज्य में बस मैं सफर करने के लिए निशुल्क पास दिए जाएं तथा नियमानुसार दिव्यांग व्यक्ति को किसी ना किसी आश्रित पर निर्भर होना पड़ता है उसके लिए भी रेल का एवं बस का पास दिया जाए राज्य के सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ‌द्वारा इन दिव्यांगों को जो प्रतिमाह पेंशन दी जाती है वह पेंशंन सभीतक पहुंचे उसका भी प्रयास जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए आज के इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद महिला शाखा की सचिव पिंकी नारंग सदस्य मीना प्रभाकर ,पिंकी कटयाल काजल तथा महालक्ष्मी मंदिर कमेटी के सदस्य राजिंदर भारद्वाज ,राहुल बाहरी,राजेश जिंदल हरीश हाडा ,धर्मपाल पाली ,वर्मा जी मुखीजा जी दत प्रकाश अगिरश,शामिल हुए तथा भारत विकास परिषद की ओर से शिवसोनिक ,अशोक सारगल तथा अशोक चड्ढा ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button