ताज़ा खबरपंजाब

भारतीय स्टेट बैंक की अनोखी पहल किसानों के सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया मेरा गांव मेरा बैंक अभियान

जालंधर, 23 जुलाई (कबीर सौंधी) : भारतीय स्टेट बैंक ने किसानों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए मेरा गांव मेरा बैंक अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी गांवों का दौरा करेंगे तथा किसानों से मुलाकात करेंगे। अभियान के पहले चरण में चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जायसवाल महाप्रबंधक सुमित फक्का बैंक के संबंधित मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक एवम क्षेत्रीय प्रबन्धक के साथ में 22 जुलाई 2022 को आई टी आई मैदान साहिब गढ़ (बस्सी पठाना) गांव में आयोजित कार्यक्रम में किसानों से मिले।


बस्सी पठाना के एमएलए सरदार रुपिंदर सिंह फतेहगढ़ साहिब की उपायुक्त श्रीमती प्रणीत शेरगिल एवं एसएसपी श्रीमती रवजीत ग्रेवाल ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया सभा को संबोधित करते हुए सरदार रुपिंदर सिंह ने इस पहल के लिए भारतीय स्टेट बैंक की प्रशंसा की। श्रीमती शेरगिल एवं श्रीमती ग्रेवाल ने किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों के साथ उनके बैंकिंग संबंधी जरूरतों के बारे में चर्चा की। उन्होंने के वाई सी फसल ऋण, ट्रेक्टर ऋण, कृषि उपकरण ऋण एवं किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे अन्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि मछली पालन झींगा पालन आदि सहित नई फसलों एवं कृषि संबंधी अन्य गतिविधियों के लिए भी बैंक ऋण प्रदान करता है।

उन्होंने सीएसपी बैंकिंग सुकन्या समृद्धि योजना साइबर सुरक्षा के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान ऋण आवेदकों को संस्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सामाजिक सेवा पहल के अंतर्गत युवा स्पोर्ट्स एवम उद्यम विकास के लिए आईटीआई बस्सी पठाना 80 हॉकी स्टिक प्रदान की गई। एवं महिलाओं के लिए लघु सिलाई केंद्र, ग्राम पंचायत साहिब गढ़ को 5 सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई ।इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों के साथ सामुदायिक रात्रिभोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों को ऋण देने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है ।भारतीय स्टेट बैंक की आर्थिक अनुसंधान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक विगत 4 वर्षों में कुछ फसलों के कारण जैसे महाराष्ट्र में सोयाबीन एवं कर्नाटक में कपास की फसल से किसानों की आय दोगुनी हो गई है तथा अन्य फसलों के कारण या 1.3 से 1.7 गुना बढ़ी है । भारतीय स्टेट बैंक का योनो कृषि एप के माध्यम से ऋण संवितरण एवं ऋण नवीकरण के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहा है भारतीय स्टेट बैंक किसान ऋण एवं बैंकिंग सेवाओं के लिए योनो एप बनाने वाला पहला बैंक है। कृषि स्वर्ण ऋणों के लिए एवं कृषि सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें बहुत ही कम ब्याज दरें हैं।

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद जायसवाल ने बताया इस ऐप पर केवल 4 क्लिक से किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीकरण कर सकते हैं। किसान संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से बैंक चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर लद्दाख के विभिन्न गांव में चौपाल गठित करेगा । बैंक की इन राज्यों में 2000 से अधिक शाखाएं हैं। इस किसान संपर्क कार्यक्रम में कई ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बाबा नर्सिंग होम बस्सी पठाना द्वारा पिछले 100 वर्षों से अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक बस्सी पठाना में बनाए रखने हेतु डॉ एन एस बाबा का अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button