
जालंधर, 05 जनवरी (कबीर सौंधी) : नव वर्ष के उपलक्ष्य में पिम्स अस्पताल तथा नीविया स्पोर्ट्स की तरफ से गांव संगल सोहल में आंखों की जांच के मुफ्त कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पिम्स अस्पताल के आंखों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा 150 के करीब लोगों की आंखों की जांच की गई इनमें से 20 लोगों को आप्रेशन के लिए चुना गया। उन 20 लोगों का 7 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को पिम्स अस्पताल में फ्री में मोतियाबिंद के आप्रेशन किए जाएंगे तथा लैंस डाले जाएंगे।