जम्मू-कश्मीरताज़ा खबर

पाक हमले में ADC सहित 5 लोगों की मौत

J&K, NEWS 24 PUNJAB (ब्यूरो) : जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों में एक सरकारी अफसर की मौत हो गई है. गोलाबारी में राजौरी के एडिशनल डीसी राज कुमार थापा की जान चली गई. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने थापा की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की घटना को त्रासदी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सीमा पार से गोलाबारी के कारण राजौरी में हमारे एक बहादुर अधिकारी राज कुमार थापा, एडिशनल डीसी की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.”

उमर अब्दुल्ला ने अधिकारी की मौत पर जताया शोक

 अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए CM उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजौरी से दुखद समाचार मिला. हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है. उन्होंने कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे. मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

थापा समेत 5 लोगों की मौत

 जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार (9 मई) को तड़के पाकिस्तान की गोलीबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार थापा समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एडिशनल डीसी राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button