
जालंधर 24 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की अहम बैठक ईश्वर नगर में आयोजित की गई। बैठक में उपप्रधान पंजाब प्रधान हरविंदर सोनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है पाकिस्तान को उसके अपराधों की कड़ी से कड़ी सजा दी जाए उन्होंने आशा जताई की केंद्र की सरकार जल्द ही POK को भारत में मिलाकर पाकिस्तान को करारा जवाब देगी।
इसके अलावा एक बार फिर देशवासी सर्जिकल स्ट्राइक की आस लगाए बैठे हैं। जिसे प्रधानमंत्री मोदी जरूर पूरा करेंगे हरविंदर सोनी ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष टूरिस्ट पर गोलियां बरसाकर घिनौना कृत्य किया है जिसकी कोई माफी नहीं।इस अवसर पर जिला प्रभारी राजू ठाकुर, जिला प्रधान दीपक भगत, महिला विंग जिला प्रधान ज्योति सोनी पवन सोनी अमित भाटिया और सीनियर नेता दीपक शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।