
जालंधर 28 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 22 अप्रैल 2025 को हिंदुओं का जो नरसंहार आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर किया था, उसके विरोध में आज रोष प्रदर्शन लद्धेवाली यूनिवर्सिटी रोड जालंधर में किया गया।इलाका निवासियों के साथ दुकानदारों ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए व पाकिस्तान का पुतला भी फूंका ।
इस कायरतापूर्ण नरसंहार के लिए लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। संजीव शर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि तक क्योंकि इस हरकत से पूरा इलाका वासियों का खून खौल उठा है और भारत सरकार से यह अपील करते हैं कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करके उसको नक्शे से ही मिटा दिया जाए।इस मौके पर उपस्थित रहे संजीव शर्मा ,राजकुमार ,सुखदेव अग्निहोत्री,राम लुभाया ,सुनील,योगेश पार्षद जितेंद्र जॉनी, गोल्डी विकास जरयाल,ओ पी जमवाल ,निशांत अवस्थी,वरिंदर कुमार,धर्मपाल,रमन भारद्वाज रोहित कुमार आदि
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गम और गुस्सा है. हर फिरके से इस हमले के खिलाफ आवाज उठ रही है. लेकिन खास बात ये है कि पहलगाम के स्थानीय लोग इस आतंकी हमले के खिलाफ सीना तान के खड़े हो गए हैं. आज उन्होंने हमले के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया. जिसमें हिंदुस्तान हमारा है, हम हिंदुस्तानी हैं के नारों की गूंज सुनाई दी।