
चंडीगढ़, 12 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच एक बार फिर सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। जारी हुई सूची के मुताबिक, DIG रैंक के 8 सीनियर अधिकारियों को तबादले व नई तैनातियां की गई है।
जारी हुई इन आदेशों को तुरन्त लागू करने के लिए कहा गया है। सूची के मुताबिक, नीलांबरी विजय जगदाले, कुलदीप सिंह चहल, सतिंदर सिंह, गुरमीत सिंह चौहान, ध्रूव दहिया, नवीन सैनी, डी. सुदरविझी, डॉ. नानक सिंह के तबादले हुए हैं।