क्राइमताज़ा खबरपंजाब

पुलिस ने 1 किलो हेरोइन, पिस्तौल व मैगज़ीन समेत 3 नशा तस्करों को किया गिरफ़्तार

जालंधर, 04 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर में रूरल पुलिस ने कपूरथला के 3 तस्करों को एक किलो हेरोइन व मैगजीन समेत अरेस्ट किया है। इनमें एक तस्कर कुछ दिन पहले ही इरादा कत्ल के केस में जमानत पर बाहर आया था। तस्करों को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसमें उनसे हेरोइन लाने व उसकी डिलीवरी लेने वाले तस्करों के बारे में पता लगाया जाएगा।

SSP नवीन सिंगला ने बताया कि SP डिटेक्टिव मनप्रीत सिंह व DSP शाहकोट दविंदर सिंह की अगुवाई में थाना शाहकोट के SI बलकार सिंह ने मेन हाइवे सतलुज दरिया पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां मोगा की तरफ से आई कार नंबर PB09AG9419 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें से पुलिस को एक किलो हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा कार के डैशबोर्ड से एक पिस्तौल व मैगजीन भी बरामद की गई।

पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान कपूरथला के गांव लाटियांवाल के हंसराज सिंह उर्फ हंस, कुलबीर सिंह उर्फ लक्खा व बलविंदर सिंह उर्फ गोपी के तौर पर हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button