क्राइमताज़ा खबरपंजाब

150 ग्राम हीरोइन, 32 बोर पिस्टल सहित 2 नशा तस्कर काबू

जंडियाला गुरु, 21 मार्च (कंवलजीत सिंह) : एस.एस.पी. जिला देहाती की दिशा निर्देश पर डी एस पी कुलदीप सिंह जंडियाला गुरु एस एच ओ मुख्तार सिंह की अगुवाई में चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी पत्रकारों से बात करते हुए एस एच ओ मुख्तयार सिंह ने कहा कि बुरे अंसरो के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत ए एस आई हरजिंदर सिंह हेड कांस्टेबल मेजर सिंह हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह अपनी गाड़ी पर गस्त कर रहे थे तो दोषी बलविंदर सिंह बिल्ला पुत्र कश्मीर सिंह वासी बालियां माझपुर को काबू करके उससे 32 बोर पिस्तौल दो जिंदा कारतूस समेत काबू किया ।

शेखुपुर मोहल्ला जंडियाला के दोषी परगट सिंह निवासी मोहल्ला शेखुपुरा जंडियाला गुरु से 150 ग्राम हीरोइन समेत काबू किया गया इसने खिलाफ जुर्म नजायज असला एक्ट के तहत एन डी पी सी एक्ट के तहत जंडियाला गुरु थाने में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अदालत में पेश करके इनको रिमांड पर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button