
मलेरकोटला/चंडीगढ़, 11 मई (ब्यूरो) : पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। जालंधर में जहां सेना की वर्दी में चार संदिग्ध देखे गए, वहीं मलेरकोटला में 2 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे। इसके बदले में इन्हें ऑनलाइन पेमेंट मिल रहा था।
यह जानकारी पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से 2 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा जालंधर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध लोग देखे गए हैं। चारों लोग मंदिर के बाहर पहुंचे और गेट खटखटाया। जब पुजारी गेट पर आए तो संदिग्धों ने पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने खाने का इंतजाम करने की बात कही।
जब पुजारी फोन कर खाना मंगाने लगे तो चारों वहां से भाग गए। शक होने पर पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और CCTV फुटेज भी खंगाले, लेकिन चारों लोगों का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मलेरकोटला से पकड़े जासूसों को लेकर पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने लिखा- मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़े 2 जासूसों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने लिखा- खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर दूसरे आरोपी की पहचान की गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।