
जालंधर, 21 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21 वीं सदी में लाए।
हैनरी ने कहा कि राजीव जी एक दूरदर्शी नेता और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सच्चे शहीद थे। देश की प्रगति, उन्नति, एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि और नमन। मतदान की आयु 18 वर्ष तक (कम) करने, पंचायती राज को मजबूत करने, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, शांति समझौते जारी रखने, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसी उनकी कई उल्लेखनीय पहलों से वे परिवर्तनकारी बदलाव लाए।