ताज़ा खबरपंजाब

समाजसेवी अतुल ढल्ल का समाज सेवा के प्रति एक और कदम विभिन्न जगहों पर दिया अपना यादगार योगदान

जालंधर, 28 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : समाजसेवी अतुल ढल्ल का समाज सेवा के प्रति एक और कदम विभिन्न जगहों पर दिया अपना अहम योगदान जिसमें मुख्यत श्री गुरु रविदास धर्मशाला कमेटी खुरला किंगरा को 11 हजार रुपए की राशि भेंट की इसके साथ ही साईं मंदिर खुरला किंगरा को 11 हजार की राशि भेंट की और शिव शक्ति मंदिर बैंक एनक्लेव न्यू ग्रीन मॉडल टाउन को 11 हजार की राशि तथा खुरला किंगरा श्मशान घाट को भी 11 हजार रूपए की राशि भेंट स्वरूप दी। सभी स्थानों पर समाजसेवी अतुल ढल्ल व उनके साथ गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी अतुल ढल्ल ने कहा कि हमें सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान देना चाहिए। जिससे आपसी भाईचारा व सांझ बढ़ती है। इसलिए लोगों को ऐसे कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अतुल ढल्ल, प्रवीण कुंद्रा, संदीप ढल्ल, अनिल सोनी, ओमप्रकाश, हरभजन खुराना, रिंकू कलसी, भूपेंद्र भाटिया, सतपाल अरोड़ा, सुखवंत, अभिषेक कपूर, नरेंद्र, सुक्रांत शर्मा, राजेश महेंद्रु, अमित माटा इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button