
जालंधर, 02 दिसंबर (कबीर सौंधी) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज प्रदेश के कई कारपोरेशनों और बोर्डों के चेयरमैन, सदस्यों की नियुक्तियां की हैं। सूची के मुताबिक जालंधर नार्थ हलके के प्रभारी दिनेश ढल्ल को पंजाब स्माल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन का वाइस चेयरमैन और पूर्व युवा कांग्रेस नेता काकू आहलूवालिया को जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इन दोनों नेताओं को पार्टी की तरफ से इनकी मेहनत का तोहफा दिया गया है हालांकि भाजपा छो़डकर आम आदमी पार्टी नेता मोहिंदर भगत के हाथ खाली हैं और उन्हें कुछ नहीं मिला है। भगत को किसी बोर्ड या कारपोरेशन में नहीं फिट गया।