
अमृतसर, 03 अगस्त (साहिल गुप्ता) : अमृतसर में श्री दरबार साहिब के अन्दर एसजीपीसी आफिस में कर्मचारी का कत्ल कर दिया गया, तलवार से काट कर साथी कर्मचारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अकाउंट ब्रांच के कर्मचारी दरबारा सिंह के रूप में हुई है। आरोपी सुखबीर सिंह वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दरबार साहिब के अन्दर एसजीपीसी आफिस में किसी बात को लेकर दो लोगों की बहस हुई थी।