
अमृतसर, 04 जुलाई (कंवलजीत सिंह, साहिल गुप्ता) : सदर थाने के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है। जहां सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने पत्नी, बेटे सहित अन्य महिला पर गोलियां चला दी। इस घटना में तीनों लोग गोली लगने से घायल हो गए।
जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं थाने के बाहर गोलियां चलने को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया है।
वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेवा मुक्त डीएसपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है, जो कि सीआरपीएफ का पूर्व अधिकारी बताया जा रहा है। इसका अपनी पत्नी के साथ काफी लंबे समय से टकराव चला आ रहा था और उसने दूसरा विवाह कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था।