क्राइमताज़ा खबरपंजाब

थाना रामामंडी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता कार में हीरोइन की सप्लाई देने जा रहे तस्कर काबू

जालंधर, 10 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : थाना रामामंडी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में हेरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी कार में हेरोइन की सप्लाई लेकर आ रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल शर्मा पुत्र नरेंद्र पाल शर्मा निवासी संगरूर रमजान उर्फ हनी पुत्र रमेश खान निवासी जगराओं लुधियाना के तौर पर बताई गई है।

थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि ASI रविंदर सिंह ने नंगल शर्मा चौक के निकट नाकाबंदी की हुई थी इसी दौरान एक गाड़ी नंबर DL 4 C RT 0336 को शक के दायरे पर रोका कार में सवार युवकों ने अपनी पहचान साहिल शर्मा और रमजान उर्फ हनी के तौर परबताई। जब कार और उनकी की तलाशी ली गई तो इन दोनों के कब्जे से 25- 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह हेरोइन की सप्लाई उन्होंने पारस पुत्र कमर सिंह निवासी सलेमपुरा डिब्बा डेरी वाला गली सिधवा गेट जगराओं से लेकर आए हैं। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल कर इनसे पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button