
जालंधर 16 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी): वार्ड नंबर 69 से आजाद उम्मीदवार बब्बू सिडाना की धर्मपत्नी बीबी अमरदीप कौर को हर दिन इलाका वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज डोर टू डोर प्रचार में जैन कॉलोनी, करारखां मुहल्ला, बोहड वाला चौक,और नीम्मी चक्की वोटरों का पूरा सहयोग व समर्थन मिला सभी ने बब्बू सिडाना को आश्वासन दिया कि वह उनकी धर्मपत्नी बीवी अमरदीप कौर को उनके चुनाव निशान बेट पर मोहर लगाकर जितायेगे।
लोगों ने कहा बब्बू सिडाना पिछले लंबे समय से वार्ड वासियों की सेवा कर रहे हैं और कोरोना काल में भी उन्होंने निस्वार्थ सेवा की। जबकि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि उस समय अपने घरों में बैठे थे। बब्बू सिडाना ने दिन रात उस मुश्किल घड़ी में वार्ड वासियों का साथ दिया। हर रोज फागिंग करवाई और सुबह-शाम लंगर बांटते रहे और हमेशा दुख सुख में ईमानदारी से लोगों के साथ खड़े रहे हैं।
प्रचार दौरान जब बब्बू सिडाना से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से वह और उनका परिवार वार्ड वासियों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। मगर पार्टी ने माइनिंग केस में साथियों सहित नामजद केस जो की माननीय अदालत में बिचारदिन है और प्रधानमंत्री आवास योजना में विजिलेंस द्वारा जांच चल रहे व्यक्ति और हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में जिस के खिलाफ कई खबरें प्रकाशित हुई ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया। मगर वार्ड वासियों का प्यार और स्नेह ही बता रहा उनका भरोसा किसी उम्मीदवार पर है।