
जालंधर, 16 मई (कबीर सौंधी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राज्य में नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत की। इस के चलते सीएम मान आज लुधियाना, नवांशहर व जालंधर में पहुंचे। जालंधर के फिल्लौर में स्थित गांव लखनपाल में पहुंचे। सरकार का राज्य में नशा मुक्ति यात्रा का लक्ष्य हर गांव और वार्ड को नशा मुक्त बनाने है। जालंधर पहुंचे सीए मान ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि इन सरकारों ने पंजाब के युवा वर्ग को नशे की दलदल धकेला है।
पिछली सरकारों पर कसा तंज
सीएम मान ने कहा कि, ”पहले ये राज्य काफी हंसता खेलता राज्य था जिसे पिछली सरकारों ने इसे खराब कर रख दिया है। पिछली दोनों सरकारों में एक सरकार ने नशा को शुरू किया और फिर दूसरी सरकार इसको बढ़ावा दिया। राज्य के डोर ऐसे लोगों के हाथों में चली गई थी जिन्होंने युवा वर्ग को नशे की दलदल में धकेल दिया। फिर वोटों के लिए भी पिछली सरकारों ने नशा बेचना शुरू किया। इन सरकारों ने पंजाब के लोगों को न कोई नौकरी दी, न कोई स्कूल बनाया, न कोई लाइब्ररेरी बनाई, फिर खजाना खाली कैसे हो गया। पिछली सरकारों पर तीखे जुबानी हमले करते हुए भगवंत मान ने कहा कि साढ़े 3 साल हो गए हैं, सुनते आए हैं खजाना खाली है। यदि इरादे साफ हों तो खजाना कभी खत्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि खजाने की कोई कमी नहीं है।