ताज़ा खबरपंजाब

चेकिंग दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 युवक नशे समेत काबू

अमृतसर (साहिल गुप्ता) : आदरणीय कमिशनर पुलिस अमृतसर डा: सुखचैन सिंह गिल IPS और आदरणीय ADCP-CITY-3 सरदार हरपाल सिंह PPS की हिदायतों और ACP/EAST साहिब, सरदार जसपरीत सिंह PPS जी की हिदायतों के अनुसार नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहित मुख्य अफसर थाना वेरका SI निशान सिंह की निगरानी में उनकी टीम की ओर से नशा तस्कर प्रदीप सिंह उर्फ वॅछा पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नंबर 04 गुरु नगर वेरका और जगरूप सिंह उर्फ बोबी चौहान पुत्र कुलवंत सिंह निवासी पत्ती जैलदारां दी वेरका अमृतसर को सर्च अभियान के दौरान मोड़ गाँव फतेहगढ़ शुक्रचक के पास से बिना नंबरी मोटरसाईकिल सपलैंडर प्लस की तलाशी करने पर 08 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिनके खिलाफ मुकदमा नंबर 81 तिथि 29-05-2021 जुर्म 21-6-85 NDPS ACT थाना वेरका अमृतसर दर्ज रजिस्टर कर उक्त दोषियों का पुलिस रिमांड हासिल कर ओर गहराई से तफतीश की जा रही है तथा ओर बरामदगी के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button