ताज़ा खबरदुख्द समाचारपंजाब
डीएसपी राजिंदर कुमार सहोता के भतीजे गौरव सहोता की रस्म पगड़ी कल

जालंधर 26 सितंबर (इंद्रजीत सिंह) : डीएसपी राजिंदर कुमार सहोता के भतीजे गौरव सहोता का आकस्मिक निधन होने से सहोता परिवार में शोक व्याप्त है।
दिवंगत गौरव सहोता की आत्मिक शांति के लिए रस्म उठाला एवं रस्म पगड़ी 27 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड (जालंधर) में होगी।