
गुरदासपुर, 27 जून (ब्यूरो) : पंजाब के गुरदासपुर जिले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और एक अन्य शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के बटाला में डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है। दूसरे मारे गए शख्स की पहचान करणवीर सिंह के तौर पर हुई है, जो हरजीत कौर के साथ स्कॉर्पियो से जा रहा था। करणवीर ही कार को ड्राइव कर रहा था। करणवीर जग्गू का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
इसी दौरान बाइक सवार 3 लोग आए और कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दोनों हत्याओं की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि उनकी गैंग करणवीर सिंह को मारना चाहती थी। यह पोस्ट गोपी घनश्यामपुरिया नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में आगे लिखा है कि करणवीर सिंह ही जग्गू भगवानपुरिया गैंग को ऑपरेट कर रहा था। ये कत्ल उनके साथी गोरे बरियार के मर्डर का बदला है।
वारदात गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बता दें कि गुरदासपुर का रहने वाला जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ मर्डर, फिरौती और ड्रग्स सप्लाई जैसे 128 केस दर्ज हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मामले में भी उसका नाम सामने आया था। वह फिलहाल असम की सिलचर जेल है, जिसे बठिंडा जेल से शिफ्ट किया गया था। उसका नेटवर्क यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान तक फैला है।