
जालंधर, 04 दिसंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर में इस समय बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां हड्डा रोड़ी का काम करने वालों ने एक तो ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया हुआ था जिसके विरोध में गाँव के सरपंच क पेड़ से बांधकर पीटा। मामला जालंधर के नूरपुर गांव की हडा रोडी का बताया जा रहा है, जहां कब्जाधारियों ने मौजूदा सरपंच को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है।