पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर जालंधर में BJP का हल्ला बोल

AAP के झूठे वादों पर जमकर बरसे मंडल नंबर 9 के अध्यक्ष कुणाल शर्मा
बोले – पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर, पंजाब के लोग इन्हें दिल्ली की तरह बाहर करेंगे
जालंधर, 16 मार्च (कबीर सौंधी) : मंडल नंबर 9 की ओर से बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में आज पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर और उनके कथित झूठे वायदों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
धरने में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र धीर, पार्षद तारविंदर सोई, योगेश मल्होत्रा, अशोक चढ़ा, भगत मनोहर लाल, विपिन शर्मा, ऋषि बहल, शक्ति विश भगत, गौरव सैनी, सावन कपिला, अजय वर्मा, नीतू महाजन, रमेश महाजन, अश्विनी गोंधी, निर्मल मनकोटिया, बंटी कपूर, विकास, सुमित और राजेशकाका सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने इस अवसर पर पंजाब सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार का झाडू से ही सफाया होगा। शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब के लोगों ने बड़ी उम्मीद से ‘झाडू वाली सरकार’ को चुना था, लेकिन तीन साल पूरे होने के बाद इस सरकार ने पंजाबियों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है और दिल्ली की तरह अब पंजाब के लोग भी उनके झूठे एजेंडे को नकार कर सत्ता से बाहर करेंगे।
मंडल अध्यक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप सरकार के तीन वर्षों के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधी और माफिया बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने नशा, हत्या, फिरौती, लूट और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं में भारी वृद्धि का आरोप लगाया, जिससे पंजाब की साख और अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा है। शर्मा ने कहा कि पंजाब की जनता को शराब या नशे की नहीं, बल्कि स्कूलों, अस्पतालों और खेल के मैदानों की जरूरत है, जिसे केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है।