
जालंधर, 28 मई (कबीर सौंधी) : जालंधर के वकील की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज कर लिया है, बीते दिन दिलबाग नगर में रहने वाले ट्रैवेल एजेंट राज कुमार के घर में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हालाँकि महिला ने पहले ये कहा था कि गोली उसने मारी है पर बाद में थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी परमिंदर सिंह थिंद ने जाँच की जिसमें गोली चलाते समय महिला का बेटा भी मौजूद था ओर रिवाल्वर भी उसकी थी,
महिला के घर गए परमिंदर सिंह डींगरा को वहा गोली मारी गई जो उनकी टाँग के ऊपर लगी जिनका काफी देर तक ख़ून भी बहता रहा पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं ले जाया गया ओर ना ही तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जब तक घटना का पता चला तब तक परमिंदर सिंह की गोली लगने के काफी समय बाद मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने देर रात महिला परमिंदर उसके बेटे को गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर है। परमिंदर डींगरा महिला के घर क्यों गए क्या किसी ने उन्हें वहा बुलाया या वो अपनी मर्जी से गए ये अब जाँच पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने महिला का मोबाइल क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल माँ बेटे को गिरफ्तार करके पुलिस आज अदालत में पेश करेगी।