
जालंधर, 12 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : मामला जालंधर नगर निगम में भ्रष्टाचार का जब से पंजाब मे आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है उसके बाद से ही भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की बजाय भ्रष्टाचार और भी तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी ताजा मिसाल नगर निगम के अंतर्गत आते शहीद बाबूलाल सिंह नगर 6 नंबर गली में बब्बर ज्वेलर्स की ओर से दो मंजिला अवैध इमारत का निर्माण बहुत ही तेजी से हो रहा है। जो बिना विभाग के अधिकारियों की मिली भुगत के संभव नहीं है।
इस संबंध में जब बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस इमारत की पार्टी की तरफ से कंप्रोमाइज फाइल online तैयार हो रही है। यहां जिक्रयोग बात यह है कि 10 से 15 फीट चौड़ी सड़क पर किसी भी तरह का कमर्शियल निर्माण का कंप्रोमाइज नहीं हो सकता। ऐसा लगता है कि इंस्पेक्टर इस इमारत को बनाने में खासी रुचि ले रहे हैं। अगर विजिलेंस विभाग इसकी भी गहराई से जांच करें तो एटीपी सुखदेव विशिष्ट से इसकी भी तारे जुड़ी हो सकती हैं?