
लुधियाना, 23 मई (ब्यूरो) : लोहारा के जसपाल बांगड़ रोड पर एक्साइज विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। बताया जा रहा हैकि विभाग को पता चला थाकि आज अवैध शराब उतरनी थी, जिसके चलते विभाग ने 6 बजे रेड की। इस दौरान शिवा ट्रेडर नाम के ठेके की बैकसाइड में बने क्वाटर में रेड की गई।
इस दौरान भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई है। हालांकि विभाग द्वारा मीडिया के सामने कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले ही देसी शराब पीने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज विभाग की टीम हरकत में आई और भारी मात्रा में अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई।