ताज़ा खबरपंजाब

आधार कार्ड कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू का, वाहन की रजिस्ट्रेशन किसी और के नाम

स्टेट ट्रांस्पोर्ट विभाग लेगा एक्शन

जालन्धर, 02 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : जालन्धर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित मक्कड़ मोटर्स के कारनामे को लेकर पूरा आरटीए विभाग शक के दायरे में आ गया है कि आखिर कैसे लोगों के आधार कार्ड टैंपर कर वाहनो की रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है। ताजा मामला जालन्धर वैस्ट के पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आधार कार्ड को टैंपर कर आरसी बनवाने का सामने आया है जिसमें तस्वीर सुशील रिंकू की ही है मगर आधार नंबर और पता टैंपर कर बदल दिया गया है। यह सारे दस्तावेज मक्कड़ मोर्टस की ओर से आरटीए की वैबसाईट पर अपलोड किए गए थे। अपलोड किए गए आधार कार्ड अनुसार मोता सिंह नगर के रहने वाले सौरभ चड्डा के नाम से तैयार किया गया। मामला उस वक्त पक़ड़ में आ गया जब कंप्यूटर ओपरेटर की से डाटा चैक किया गया जिसमें सुशील रिंकू की तस्वीर को लेकर शंका पैदा हुई तो गहराई से जांच शुरु की गई बाद में खुलासा हुआ कि सिर्फ तस्वीर ही सुशील रिंकू की है बाकी सब कुछ बदल दिया गया है।जिसके बाद वाहन की रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया और मामला आरटीए के तक पहुंचाया गया।

उधर मक्क़ड़ मोटर्स के जीएम यश ने कहा कि हमारी ओर से कोई भी दस्तावेज टैंपर नहीं किया गया जो भी दस्तावेज ग्राहक देता है उसे ही वैबसाईट पर अपलोड किया जाता है। बता दें कि फर्जीवाड़े के अनेक मामलों में जालन्धर आरटीए दफ्तर कई बार चर्चा में रहा है इसका कारण है कि यहां पर तैनात कर्मचारी पिछले कई सालों से इसी विभाग में काम कर रहे है जिनके शहर में अच्छे रिश्ते बन चुके हैं इनमें कई प्राईवेट एजैंट अपने डीलरों का काम जल्दी करवाने के लिए भी कई तरह के जुगाड़ लगाते हैं। फिलहाल इस आधार को टैंपर करने के पीछे क्या कारण हो सकता है इसके लिए आरटीए रजत ओबराय ने डीलर को नोटिस जारी कर दिया है और उसका स्पष्टीकरण मांगा है जिसके बाद अगली कारवाई के लिए स्टेट ट्रांस्पोर्ट को पत्र भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button