Uncategorized
राकेश गाैरी बने जय प्रभात वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान, सदस्यों में भारी उत्साह

जालंधर 08 जुलाई (कबीर सौंधी) : जय प्रभात वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेयरमैन विजय कश्यप की अध्यक्षता में वार्षिक चुनाव संबंधी मीटिंग आयोजित की गई। इसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से राकेश गौरी को प्रधान बनाया गया।
प्रधान नियुक्त होने पर राकेश गौरी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएंगे व सभी को साथ लेकर चलेंगे। राकेश गौरी ने अभी अपनी कार्यकारिणी घोषित नहीं की है। इस अवसर पर रमेश रंगा, मोहिंद्र सिंह, कमल सूरी, अरुण आहूजा, नरिन्द्रपाल सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश चड्डा विक्की, कपिल बग्गा उपस्थित थे।