
जालंधर (न्यूज़ 24 पंजाब): पंजाब के जिला जालंधर मे कुछ दिनों से मरीजों की गिनती में लगातार बढ़ोतरी हो रही है I गुरुवार के दिन जालंधर से 510 नए कोरोना पॉजिटिव और 5 की मौत हो गई है I इनमें से कुछ शहरी पॉश इलाकों के रहने वाले वही कुछ फिल्लौर, गोराया जैसे देहाती क्षेत्रों से भी सम्बन्धित है।पंजाब सरकार नै नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया ताकि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को कम किया जा सके परंतु मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं I जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनकर रखें शरीरक दूरी बनाकर रखें।