ताज़ा खबरपंजाबसड़क दुघर्टना
अनियंत्रण कार पेड़ से टकराई, कार में लगी आग

जालंधर 22 फरवरी (गोपाल कुमार) : मलसियां-लोहियां मार्ग पर गांव वाढ़ा जागीर के पास एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार चालक अमनप्रीत सिंह बुरी तरह झुलस गया।जानकारी अनुसार अमनप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मुरीदवाला चला रहा था तो
अचानक गांव वाढ़ा जागीर के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और फिर अचानक से आग लग गई। अमनप्रीत सिंह की पत्नी और उसका भाई जो पीछे ही कार में आ रहे थे। दोनों ने ही उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे जालंधर रैफर कर दिया गया।