ताज़ा खबरपंजाब

कमल कौर की हत्या के बाद अब कई Punjabi Influencers को विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां

पंजाब, 16 जून (ब्यूरो) : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर की हत्या के बाद अब कई पंजाबी इन्फ्लूएंसर को धमकी मिली है। मोगा के निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने अब बिना नाम लिए उन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को भी धमकी दी है जो अश्लील सामग्री परोस रही हैं।

मेहरों ने कहा कि अगर जेल जाना ही पड़ा तो कमल कौर की हत्या मामले में नहीं बल्कि कई औरों को भी ठिकाने लगाकर जाऊंगा। मेहरों के इस विवादित बयान के बाद तरनतारन जिले से संबंधित यूट्यूबर प्रीत जट्टी (सिमरनजीत कौर) ने जान को खतरा बताते हुए दावा किया कि उसको विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं।

प्रीत जट्टी पहुंची SSP कार्यालय

गांव बाणियां से संबंधित सिमरनजीत का प्रीत जट्टी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है जिसमें वह पोस्ट डालती है। शनिवार को सिमरनजीत एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने आरोप लगाया कि विदेशी नंबरों से उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि उसने अभी तक कोई ऐसी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट नहीं की। युवती के लिखित बयान के आधार पर एसपी (आई) अजयराज सिंह ने सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी को जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी ने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी को आदेश दिए गए हैं।

दीपिका लूथरा की सुरक्षा में तैनात किए सुरक्षा कर्मी

अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर दीपिक लूथरा को निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने ई-मेल पर भी जान से मारने की धमकी दी है। मेल से मिली इस धमकी में आतंकी संगठन बब्बर खालसा भी लिखा है।

अमृतसर पुलिस साइबर सेल ने मेहरों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद दीपिका की सुरक्षा में पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। जिस ई-मेल और मोबाइल नंबरों से धमकियां मिल रही हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि मेहरों कमल कौर की हत्या के बाद श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेश भाग चुका है।

लाखों फॉलोअर्स, अंतिम संस्कार में पड़ोसी भी नहीं आए

कमल कौर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे लेकिन उसके अंतिम संस्कार में पड़ोसी तक नहीं आए। भाई, बहन और मां ने सहारा जनसेवा सोसायटी के सहयाेग से अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार उसे इंस्टाग्राम पर चार लाख फॉलोअर्स थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button