
चंडीगढ़ 23 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने लोगों की सेहत को लेकर 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज की सुविधा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 23 सितंबर से स्वास्थ्य कार्ड योजना की रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके जरिए उन्हें हर साल 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिल सकेगा। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला जिलों से होगी। जहां प्रत्येक जिले में 128 पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए निवासियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो को साथ लाना अनिवार्य होगा।
▪️ इस कार्ड द्वारा बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल होगा।
▪️योजना में सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों को शामिल किया जाएगा।
▪️पंजीकरण न होने पर केवल आधार या वोटर आईडी दिखाकर भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा।
▪️ मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची भी जारी की जाएगी।
▪️बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर इलाज भी निशुल्क होंगे।
▪️हर साल 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
▪️ बढाई जाएगी आम आदमी क्लीनिकों की संख्या।