
जालंधर, 24 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में चोर किस हद तक जा सकते हैं इसका जीता जागता सबूत अब चर्चा का विषय बना हुआ है, जालंधर में एक थी नहर, इन दिनों काफ़ी चर्चा में है बताया जा रहा है कि नहर की चोरी के बाद परतें क्या खुली राजनीति से लेकर अफसरशाही ही हिल गई, पंजाब सरकार के आदेशों पर ग़लत काम करने वालो को ना बख़्शते हुए अब नहर की चोरी की जाँच होगी।
एक राजनेता एक प्रशासनिक अधिकारी ओर पत्रकारों की मिलीभगत से नहर को बेचने की योजना बनाई गई। यहां जिक्रयोग बात यह है कि आने वाले दिनों में मान सरकार इनमें लिप्त राजनेता, अधिकारी व अन्य के ऊपर क्या कार्रवाई करती है या फिर ऐसे ही यह गोरख धंधा चलता रहेगा।